बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा लगातार खबरों में बनी हुई हैं। नव्या की नई तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है जिसमें वो बिकिनी में बैठी हुई हैं। नव्या ने हाल ही में अपना 19वां बर्थडे मनाया था। बर्थडे पर नव्या ने दोस्तों के साथ इंज्वॉय किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। बर्थडे पर नव्या ने गोल्डल आउटफिट पहना था।
नव्या की बर्थेड बार्टी में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान भी सभी की नजरों छा गई थीं। नव्या की दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें अक्सर आती रहती हैं, जिसके साथ ही उनकी बॉलीवुड डेब्यू की खबरें भी दिन पर दिन मजबूत होती जा रही हैं।
नव्या की बॉलीवुड में डेब्यू करने पर उनकी मां श्वेता ने कहा था कि वो फिल्हाल पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं।
बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में अपनी पोती और नातिन को दिल को छू जाने वाले खत लिखा था। जिसके बाद से नव्या लगातार खबरों में बनी हुई हैं। खत में अमिताभ ने औरतो के लिए फिक्र जाहिर की, जिसमें उन्होंने पोती अराध्या और नातिन नव्या को हिम्मत से समाज का सामना करने की सलाह देते हुए अपनी मर्जी से फैसले लेने को कहा।