Wednesday, October 22, 2025
HomeUncategorizedफेमा कानून उल्लंघन:ED ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ती को जारी किया...

फेमा कानून उल्लंघन:ED ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ती को जारी किया नोटिस

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 45 करोड़ रुपये से जुड़े फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर कार्ती चिदंबरम और उनसे कथित तौर पर संबंधित कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ईडी ने दो साल से अधिक की जांच के बाद इसी प्रकार का नोटिस चेन्नई की कंपनी मेसर्स वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लि़ को 2,262 करोड़ रुपये के विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) नियमों के उल्लंघन को लेकर जारी किया है।

प्रवर्तन निदेशालय ने एक नोटिस में कहा, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लि़ ने विदेशी निवेशकों को वासन (चेन्नई की कंपनी) के शेयरों की बिक्री सौदे में करीब 45 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की। इसके अनुसार, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रैटजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लि़, उसके निदेशकों तथा कातीर् पी चिदंबरम को भी नोटिस जारी किये गये हैं। ऐसा जान पड़ता है कि वह नियंत्रक हैं और इस सौदे के वे हीं लाभार्थी हैं।

कार्ती वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे हैं। ईडी ने मामले में मेसर्स वासन हेल्थकेयर प्राइवेट लि़ तथा उसके विदेशी निवेशकों द्वारा विदेशी निवेशकों से प्राप्त निवेश के संदर्भ में कुल 2,262 करोड़ रपये के विदेशी विनिमय प्रबंधन कानून (फेमा) के प्रावधानों का उल्लंघन पाया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments