बाहुबली फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी देखने लायक है। घंटों लाइनों में खड़े होकर लोग फिल्म की टिकट खरीदते हुए देखे गए हैं। इस फिल्म ने पहले ही दिन 100 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई करके ऐसा इतिहास रच दिया था जिसे तोड़ पाना किसी बॉलीवु़ड फिल्म के लिए आसान नहीं होगा। एसएस राजामौली की फिल्म में प्रभास ने तीन किरदार निभाए हैं। बाहुबली ने टिकट खिड़की पर अपने तीन दिन पूरे कर लिए हैं और इस फिल्म ने 540 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी फिल्म निर्माता करण जौहर ने ट्वीट करके दी। उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने पहले वीकेंड में हिंदी भाषा में 128 करोड़ रुपए कमाकर इतिहास रच दिया है। दो दिन में फिल्म ने 382 करोड़ रुपए कमाए लिए थे। इस फिल्म का क्रेज ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी खूब है। अमेरिका में भी इसने प्री बुकिंग के जरिए 30 लाख डॉलर कमाए थे। लोगों को 2015 से अपने एक सवाल के जवाब का इंतजार था कि आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था?
यह सवाल इतना बड़ा था कि इसपर कई तरह के जोक्स बनाए जाते थे। कल यानी 30 अप्रैल को ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने कहा था कि फिल्म ने केरला में सबसे जल्दी 10 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई। वहीं उन्होंने बताया था कि इसके हिंदी वर्जन ने दो दिन में 83 करोड़ रुपए कमाए थे। यह फिल्म हिंदी सिनेमा की लगातार दीन दिनों तक 40 करोड़ से ऊपर की कमाई करने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। इसके सभी शो हाउसफुल हैं। वहीं फिल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स को देखते हुए निर्देशक राजामौली ने फैंस को धन्यवाद दिया है। ट्विटर पर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा- बाहुबली जैसी बड़ी फिल्म को रिलीज के दौरान मुश्किलों का सामना करना वास्तविक है। मैं कहूंगा कि बाहुबली के प्रशंसकों द्वारा इसे मिले ढेर सारे प्यार और समर्थन ने इसे मुश्किलों से दूर कर दिया। पांच सालों से हमें हर मोड़ पर प्रोत्साहित करने वालों का धन्यवाद, आपने हमें इतनी बड़ी सफलता दी है कि यह आजीवन हमारे दिल में रहेगी।
एस.एस.राजामौली निर्देशित और प्रभास और राणा दग्गुबाती स्टारर फिल्म बाहुबली-2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाढ़ते हुए कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। दुनिया भर की 9000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की गई बाहुबली-2 की टिकटें मिल पाना मुश्किल है। ज्यादातर जगहों पर अगले कई दिनों के शो हाउसफुल हैं। फिल्म ने दक्षिण भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
उमैर संधु ने फिल्म को पांच में से पांच स्टार दिए हैं। इससे पहले उन्होंने कभी भी किसी फिल्म को पांच स्टार नहीं दिए। ऐसा तभी होता है जब फिल्म एक दमदार कहानी के साथ आती है। फिल्म के पहले हिस्से में राणा दागुबाती के राजा बनने की कहानी बताई जाती है और आखिरकार पता चलता है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। फिल्म सेकंड हाफ की बात करें तो उसमें बाहुबली का भल्लालदेव से बदला दिखाया जाता है।