जब आपका बाॅयफ्रेंड या पति आपके मैसेजेस का जवाब न दे रहा हो तो यह वाकई दिल दुखने वाली बात हो सकती है। लेकिन उनसे रिस्पाॅन्ड पाना बहुत ही आसान है और वह भी कुछ इमोजी के जरिए।
एक डेटिंग ऐप Clover ने हाल ही में 30 लाख यूजर्स के मैसेजेस का विश्लेषण किया और पाया कि किन इमोजी के जरिए पुरुषों से आपको बेहतर रिस्पाॅन्स मिल सकते हैं और कौन से इमोजी इस मामले में फेल है।
कभी सोचा है कैसे हुई शेविंग या वैक्सिंग की शुरुआत, यहां जानिए
उन्होंने पाया कि इन इमोजी का यूज कर आप आसानी से पुरुषों से कनेक्ट कर सकते हैं और इन इमोजी के जरिए वे आपको रिप्लाई करने की इच्छा भी रखते हैं। इनमें से कुछ इमोजी फ्लर्टी भी हैं जिसके बाद बेहतर रिस्पाॅन्स की उम्मीद कर सकते हैं।
चीनी हीरोइन के साथ ‘ट्यूबलाइट’ का प्रचार करेंगे सलमान खान
ये हैं वो इमोजी जिस पर पुरुष ज्यादा रिस्पाॅन्ड करते हैं :
ये हैं वो इमोजी जिस पर पुरुष रिस्पाॅन्ड की इच्छा ही नहीं रखते :