Thursday, February 6, 2025
Homeमनोरंजनबॉलीवुड की 'स्टार मदर' रीमा लागू नहीं रही

बॉलीवुड की ‘स्टार मदर’ रीमा लागू नहीं रही

बॉलीवुड ने अक्‍सर अपनी फिल्‍मों में मांओं को ‘त्‍याग की देवी’ और ‘ममता की मूरत’ जैसे अवतारों में ही दिखाया है। अपने बेटे का पेट भरने के लिए अपनी थाली की रोटियां भी उसे खिलाने वाली मांओं के दौर में महेश भट्ट की फिल्‍म में एक ऐसी मां आई जिसने अपने बेटे को ही गोली मार दी। इस मां का किरदार निभाया था रीमा लागू ने। महेश भट्ट की फिल्‍म ‘वास्‍तव’ में अपने ही बेटे को गोली मारने वाली मां के किरदार को रीमा लागू ने कुछ ऐसे निभाया कि पुरस्‍कारों से लेकर लोगों की तारीफों तक, वह हर चीज की हकदार बन गई थीं। बॉलीवुड में हंसती-मुस्कुराती खुशमिज़ाज मां के किरदारों से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री रीमा लागू अब हमारे बीच नहीं रही। 59 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। रीमा लागू का इस तरह अचानक जाना सबको स्तब्ध कर गया। ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड के सिर से ममता का साया ही उठ गया हो।

अभिनेत्री रीमा लागू के पार्थिव शरीर का गुरुवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंधेरी के ओशिवारा श्मशान गृह में रीमा लागू पंचतत्वों में विलीन हो गईं।
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए कई फिल्मी हस्तियां शमशान घाट पहुंची थीं जिनमें आमिर खान और ऋषि कपूर प्रमुख रहे। आमिर खान ने इस मौके पर अपनी संवेदना जताते हुए कहा कि मेरे लिए विश्वास करना कठिन है, लेकिन वो हमेशा मेरी यादों में रहेंगी।

उन्होंने हिन्दी से लेकर कई मराठी फिल्मों में भी काम किया। रीमा लागू ‘हम आपके हैं कौन’, ‘कुछ-कुछ होता है’ और ‘हम साथ-साथ हैं’ जैसी हिट फिल्मों में मां का रोल निभा चुकी हैं। रीमा लागू बदलते हिन्दुस्तान की प्यारी मां थी। जब वो पर्दे पर होती तो स्नेह और ममता से स्क्रीन भर आता। उनका अभिनय आपको अपनी मां की याद दिला जाता, उनके आंसू देख आप रोने पर मजबूर हो जाते। सलमान जैसे सितारे की ये रील स्क्रीन मां अपने अभिनय को लेकर इतनी सहज थीं कि सामने वाला उनके अभिनय का कायल हो जाता था। रीमा लागू ने फिल्मों के अलावा ‘श्रीमान श्रीमती’ और ‘तू तू मैं मैं’ जैसे टीवी सीरियल में भी अपनी दमदार अदाकारी से घर घर की पहचान बन गईं।

59 वर्ष की रीमा लागू का निधन गुरुवार सुबह 3 बजे हुआ। गुरुवार को ही मुंबई के ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर उन्हें अंतिम विदाई देने कई कलाकार पहुंचे। रीमा को श्रद्धांजलि देने के लिए आमिर खान, उनकी पत्नी किरण, काजोल , ऋषि कपूर , राकेश बेदी , महेश मांजरेकर , विजु खोटे और किरण कुमार सहित मराठी फिल्मों के भी कई कलाकार पहुंचे थे।

रीमा लागू का जन्म 1958 में महाराष्ट्र में हुआ था। उनकी मां मंदाकिनी भडभडे भी एक मराठी अभीनेत्री थीं। रीमा का एक्टिंग के प्रति रूझान स्कूल के समय से ही दिखने लगा था। हाई स्कूल पूरा होने के बाद से ही उन्होंने प्रोफेशनल एक्टिंग शुरू कर दी थी।

1970 के आखिरी और 1980 की शुरुआत में उन्होंने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम शुरू किया। उन्होंने मराठी एक्टर विवेक लागू से शादी की। हालांकि कुछ साल बाद ही दोनों अलग हो गए। उनकी एक बेटी भी है। उन्होंने शाहरुख खान, अनुपम खेर, काजोल, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments