Thursday, January 29, 2026
HomeUncategorizedभारतीय बॉर्डर के 250 मीटर अंदर तक आए थे पाक फौजी

भारतीय बॉर्डर के 250 मीटर अंदर तक आए थे पाक फौजी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान सेना द्वारा सीज फायर उल्लंघन के दौरान दो भारतीय जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ बर्बरता की गई। इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पाक सैनिक इस दौरान भारतीय सीमा में 250 मीटर तक अंदर आ गए थे।

पाक सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने घात लगाकर भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम पर हमला किया। इस दौरान पुंछ से सटी नियंत्रण रेखा पर स्थित दो अग्रिम चौकियों पर मोर्टार व रॉकेट दागे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पाक सेना का ये हमला सुनियोजित था।

उन्होंने बताया कि ‘पाक सेना ने बैट को भेजा और ये टुकड़ी तकरीबन भारतीय सीमा में 250 मीटर तक भीतर आ गई थी ‘। अधिकारी ने बताया हमले को अंजाम देने के लिए काफी देर तक घात लगाए रहे।

साथ ही उन्होंने बताया कि उनका निशाने पर पेट्रोलिंग पार्टी के 7 से 8 सदस्य थे, जो चौकी से बाहर आए थे।इसी दौरान हमला हुआ और जवान चौकी को कवर करने के लिए दौड़े। इस कार्रवाई के दौरान दो जवान पीछे रह गए और बैट के हमले का शिकार बने।

शहीद सैनिक हेमराज की मां का बयान

साल 2013 में पाक सेना के हमले में शहीद हुए जवान हेमराज के शव के साथ भी पाकिस्तान की सेना ने बर्बरता की थी। शहीद हेमराज की मां ने कहा कि मेरे बेटे के साथ ऐसा ही हुआ था। उन्होंने कहा कि एक के बदले दस सर लाने की बात कही थी। हेमराज की मां ने कहा कि अब निर्णायक लड़ाई का वक्त आ गया है।

पाक सेना प्रमुख के दौरे के फौरन बाद हुआ हमला

पाक सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के एलओसी दौरे के बाद पाक सेना व बार्डर एक्शन टीम ने पुंछ सीमा पर यह नापाक हरकत की है।बाजवा रविवार को हाजी पीर क्षेत्र के दौरे पर आए थे। यह क्षेत्र पुंछ के साथ लगता है और यहां उन्होंने भारत के खिलाफ जहर उगला और कश्मीर की आजादी का मुद्दा उठाया।

उन्होंने आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार दिया व कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को हमेशा समर्थन देता रहेगा।पाक आर्मी चीफ का नियंत्रण रेखा पर यह चौथा दौरा है। इससे पहले बाजवा ने मार्च में भी एलओसी का दौरा किया था।

पाकिस्तान के फौजी आलाकमान का बार-बार सरहद पर पहुंचना और कश्मीर में बढ़ती ¨हसा को देखते हुए कहा जा सकता है कि पाकिस्तान एक बार फिर किसी बड़ी साजिश की तैयारी कर रहा है।

उनके दौरे के ठीक अगले ही दिन भारतीय क्षेत्र में कायरतापूर्ण हमला किया गया।सूत्रों की माने तो पाक सेना प्रमुख ने सीमा पर तैनात जवानों को खुली छूट दे दी है कि वे किसी भी प्रकार की कार्रवाई कर सकते है। सूत्रों के अनुसार, सीमा पार काफी संख्या में आतंकी मौजूद हैं, जो घुसपैठ की ताक में है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments