नई दिल्ली। भारतीय सेना के जवानों ने जहां एक तरफ नौशेरा सेक्टर में सीमा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान की कई चौकियों और बंकरों को नेस्तनाबूद कर और उसके छक्के छुड़ा दिए तो वहीं दूसरी तरफ सैन्य कार्रवाई का वीडियो जारी कर उन लोगों की भी बोलती बंद कर दी जो लागातार जवानों से कार्रवाई के सबूतों की मांग करते थे।
पाकिस्तान पर भारतीय सेना के जवानों की तरफ से की गई बड़ी कार्रवाई का पहली बार तीस सेकेंड का वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में सेना के जवानों की तरफ से सीमापार बने पाकिस्तानी सेना के पोस्ट को उड़ाते हुए साफतौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, यह अभी तक नहीं पता चल पाया है कि सेना की तरफ से यह ऑपरेशन कब किया गया है। वैसे, ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय सेना के जवानों की तरफ से पिछले साल पीओके में 28-29 नवंबर की रात की गई सर्जिकल के बाद यह बड़ी कार्रवाई है।
सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है और सीमा पार से भेजती है। नरूला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना हमेशा शांति चाहती है। मेजर नरूला ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है। वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है। जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
रिटायर्ड मेजर जनरल अफसर करीम ने बातचीत में कहा कि भारतीय सेना के जवानों की तरफ से की गई इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को भारी क्षति पहुंची है। इस कार्रवाई में उनके कई बंकर्स तबाह कर दिए गए। अफसर करीम ने कहा कि सीमापार बंकरों को उड़ाना आसान नहीं होता है लेकिन भारतीय इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में जरूर खौफ पैदा होगा।
अफसर करीम ने कहा कि हाल के दिनों में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की रणनीति काफी आक्रामक हो गई है जबकि ऐसा तेवर पहले कम देखने को मिलता था। उनका कहना है कि ऐसी सख्ती बनी रहेगी तभी पाकिस्तान शांत रहेगा और अगर ऐसा नहीं होता रहा तो फिर उसके रूख में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। इसलिए जरूरी है कि सीमा पर उसके बंकर्स और पाकिस्तानी चाकियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो ताकि घुसपैठ रुके।
जबकि, रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी ने बात करते हुए कहा कि यह तो अभी सिर्फ ट्रेलर है। बख्शी ने आगे कहा कि भारत की तरफ से ऐसी कार्रवाई पहले ही होनी चाहिए थी। हालांकि, उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना को आनेवाले दिनों में ऐसी कार्रवाई और बेतहाशा बढ़ा देना चाहिए ताकि पाकिस्तान को इस बात का एहसास हो कि अगर वह भारत के खिलाफ कुछ भी करता है तो उसे उसकी भारपाई करनी पड़ेगी।रिटा. मेजर जनरल अफसर करीब को इस बात की आशंका है कि आने वाले दिनों में या तो इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान शांत हो जाएगा या फिर इसकी प्रतिक्रियास्वरूप वह भारत के ऊपर कार्रवाई करेगा। ऐसे में भारतीय सेना के जवानों को बेहद चौकन्ने रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई बेहद जरूरी है तभी उस पर रोक लग पाएगी।