नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के रिश्तों को लेकर काफी दिनों से चली आ रही खींचातानी आज खत्म हो गई. मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों के तलाक की अर्जी पर आज मुहर लगा दी. मलाइका-अरबाज का 18 साल का पति-पत्नी का रिश्ता कोर्ट की मंजूरी के बाद अब खत्म हो गया है. कुछ महीने पहले ही दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी लगाई थी जिसे अब कोर्ट की मंजूरी मिल गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका अरोड़ा खान को मिली है जबकि अरबाज खान जब चाहें अपने बेटे से मिल सकते हैं. मलाइका-अरबाज की बांद्रा फैमिली कोर्ट के बाहर की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें अरबाज व्हाइट शर्ट और ब्लू कैप में नजर आ रहे हैं. वहीं मलाइका अरोड़ा खान व्हाइट टॉप में दिखीं. तलाक के बाद की इन तस्वीरों में मलाइका और अरबाज दोनों भावशून्य नजर आएं.
आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज कई बार साथ-साथ नजर आए जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. लेकिन आज के फैसले से यह साफ हो गया है कि पति-पत्नी का यह रिश्ता अब खत्म हो चुका है.


