अहमदाबाद : मुबई और गुजरात पुलिस के कंप्यूटर पर रैन्समवेयर वायरस का अटैक हुआ है। हैकर्स कंप्यूटर फ्री करने के लिए करोड़ों रुपए की फिरोती मांग रहे है।गुजरात पुलिस ने कहा कि राज्यभर में विभिन्न पुलिस थानों में लगे 150 से अधिक कंप्यूटर वैश्विक रैनसमवेयर ‘वन्नाक्राई’ से प्रभावित हुए हैं।
गुजरात राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘‘राज्यभर में पुलिस थानों के करीब 150 कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं। हमने सुधारात्मक उपाय के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगाई है।’’
गुजरात राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक अशोक यादव ने कहा, ‘‘राज्यभर में पुलिस थानों के करीब 150 कंप्यूटर प्रभावित हुए हैं। हमने सुधारात्मक उपाय के लिए तकनीकी कर्मियों की एक टीम लगाई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोई डेटा हानि नहीं हुई है लेकिन हमने तत्काल सिस्टम की जांच करने के लिए पुलिस थानों में 130 इंजीनियर लगाये हैं।’’ उन्होंने कहा कि प्रभावित कंप्यूटर गुजरात स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (जीएसडल्यूएएन) और बीएसएनएल नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और रैनसमवेयर को और फैलने से रोकने के लिए उन कंप्यूटरों को अलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एंटी वायरस और सिक्योरिटी पैचेस इंटाल करना शुरू कर दिये हैं। हम कर्मियों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं।’’