Thursday, November 21, 2024
Homeकरिअर खबरमुंबई में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

मुंबई में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

mumbai dengue : महाराष्ट्र के मुंबई में सितंबर में डेंगू के 1360 मामले सामने आए जो पिछले महीने की तुलना में 300 से अधिक है. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नगर निकाय में पूर्व विपक्षी नेता रवि राजा ने दावा किया कि नगर निकाय का कीटनाशक विभाग हर दिन 900 से अधिक मच्छरों के प्रजनन स्थलों का पता लगा रहा है. डेंगू मच्छरों से फैलने वाला एक वायरल संक्रमण है. नगर निकाय की मानसून से जुड़ी बीमारियों की रिपोर्ट में कहा गया है कि महानगर में जून में डेंगू के 353 और जुलाई में 413 मामले थे.

यह खबर भी पढ़े :अभिनेता रणबीर कपूर को ईडी ने भेजा समन

रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘‘इस सप्ताह डेंगू के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है.बीएमसी की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में मलेरिया के मामले भी बढ़े हैं. शहर में जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर में मलेरिया के क्रमशः 676, 721, 1080 और 1313 मामले सामने आए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि लेप्टोस्पिरोसिस,हेपेटाइटिस और चिनकगुनिया के मामले हालांकि कम हुए हैं. बीएमसी ने सितंबर में 12.23 लाख से अधिक घरों और 13.07 लाख कंटेनरों का निरीक्षण करने के बाद 16,843 एडीज मच्छर के प्रजनन स्थलों का पता लगाया.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments