Wednesday, October 22, 2025
Homeमनोरंजनमुझे फिल्मों से बाहर फेंक दिया गया था क्यूंकि...

मुझे फिल्मों से बाहर फेंक दिया गया था क्यूंकि…

 हाल ही में एक इंटरव्यू में जब प्रियंका से पूछा गया कि दीपिका पादुकोण, शाह रुख़ ख़ान, रणवीर सिंह और भी कई स्टार्स इंडस्ट्री के आउटसाइडर्स में से हैं और उन्होंने आज इंडस्ट्री में अपने अभिनय का सिक्का जमा लिया है। Nepotism डिबेट के बारे में आपका क्या कहना है? ऐसे में प्रियंका ने बताया कि, “हर तरह के लोग हैं इंडस्ट्री में। स्टार खानदान में पैदा होना कोई बुरी बात नहीं है। आउटसाइडर्स को अन्दर आने का दरवाज़ा नहीं मिलता और स्टार किड के पास अपने स्टार फैमिली के नाम का प्रेशर बना होता है। “
” हर स्तर की अपनी एक जर्नी होती है। मेरी जर्नी में, मैंने बहुत कुछ देखा है। मुझे फिल्मों से निकाल बाहर फेंका गया था क्यूंकि प्रोड्यूसर्स को किसी और के नाम का सुझाव दिया गया था। मैं बहुत रोई और फिर उससे उभर गई। आखिरकार, जिनपर सक्सेस स्टोरी बननी होती है वो बन जाती है, भले कुछ भी हो जाए।” फिल्मों की बता की जाए तो प्रियंका इन दिनों अपनी हॉलीवुड फ़िल्म बेवाच के प्रमोशन्स में लगी हुई है जिसके लिए वो हाल ही में इंडिया भी आई थी। वैसे, Nepotism के बारे में प्रियंका की इन बातों के बारे में आपका क्या कहना है?

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments