नई दिल्ली: दिल्ली में मुलायम सिंह यादव, शिवपाल सिंह और अमर सिंह की बैठक हुई. बैठक के बाद मुलायम सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हैं. शिवपाल यादव ही यूपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
मुलायम ने कहा कि रामगोपाल यादव सपा से छह साल के लिए निष्कासित हैं, ऐसे में रामगोपाल ने सपा की जो बैठक बुलाई है, वह फर्जी है.
मुलायम ने कहा कि रामगोपाल यादव सपा से छह साल के लिए निष्कासित हैं, ऐसे में रामगोपाल ने सपा की जो बैठक बुलाई है, वह फर्जी है.
बैठक से पहले मुलायम ने कुछ कार्यकार्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मुलायम सिंह के साथ अमर सिंह भी मौज़ूद थे. गौरतलब है कि चुनाव चिन्ह को लेकर मुलायम सिंह यादव को सोमवार को चुनाव आयोग से मिलना है.
अखिलेश गुट ने शनिवार को ही विधायकों, विधान पार्षदों, सांसदों और प्रतिनिधियों के समर्थन का हलफ़नामा जमा करा दिया था.
इससे पहले लखनऊ में मुलायम ने सुलह के सवाल पर कहा कि जब विवाद ही नहीं तो समझौता कैसा. सुबह मुलायम सिंह यादव लखनऊ में सपा के दफ़्तर पहुंचे, जहां वो राष्ट्रीय अध्यक्ष के कमरे में बैठे थे.