Tuesday, September 2, 2025
HomeUncategorizedमेरठ-लखनऊ इंटरसिटी के 12 में से 10 डिब्बे बेपटरी, लखनऊ मुरादाबाद रूट...

मेरठ-लखनऊ इंटरसिटी के 12 में से 10 डिब्बे बेपटरी, लखनऊ मुरादाबाद रूट की छह ट्रेनें रद्द, राजधानी समेत 23 के बदले मार्ग

लखनऊ (जेएनएन)। रामपुर में राज्यरानी के आठ कोच पटरी से उतरने के बाद रेलवे ने लखनऊ से जाने वाली लखनऊ-मेरठ राज्यरानी समेत छह ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का भी रूट बदल दिया गया है। आज सुबह मेरठ से चलकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली होकर लखनऊ आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस रामपुर के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे की खबर के बाद मुरादाबाद से लखनऊ की रेल लाइन बंद हो गई। इसकी वजह अवध आसाम समेत कई ट्रेनो को बीच में ही रोक दिया गया। ट्रैक पर राहत व बचाव कार्य जारी है। इससे सिर्फ एक ही ट्रैक से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

मेरठ से लखनऊ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस आज सुबह आठ बजे करीब मूंढापांडे और रामपुर के बीच हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन के आठ कोच पटरी से उतर गए। हादसे में अनेक यात्री घायल हो गए। हादसे के कारण लखनऊ-दिल्ली रेल रूट बंद कर दिया गया। चूंकि हादसा डाउन रूट पर हुआ और दिल्ली-लखनऊ डाउन रूट की पटरियां उखड़ गई। लखनऊ-दिल्ली अप रूट बहाल कर दिया गया। अधिकारी मौके पर जुटे हुए हैं। अप रूट बहाल होने से लखनऊ- सहरानपुर रूट भी बहाल हो गया।

वहीं रेली जंक्शन से अलीगढ़ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया। इसके बाद उस गाड़ी को रामपुर के लिए रवाना कराया गया । अलीगढ़ पैसेंजर ट्रेन के तमाम यात्री इसको लेकर हंगामा करने लगे। जब उन्हें पता चला की अलीगढ़ पैसेंजर को रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस के यात्रियों को लाने के लिए भेजी गई है।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक राज्यरानी एक्सप्रेस के रैक को वापस मेरठ भेजा गया है। हादसे के बाद लखनऊ राज्यरानी को निरस्त किया गया है। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का भी बरेली जंक्शन से रुट बदल दिया है। इसके अलावा झांसी इंटरसिटी को भी निरस्त किया जा सकता है। हादसे के बाद काशी विश्नाथ एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, गरीबरथ देरी से चल रही है। जानकारों की माने तो रेलवे कई ट्रेनों का रूट भी बदल सकता है। फिलहाल अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments