Friday, July 11, 2025
HomeUncategorizedयहूदियों को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर विचार कर रही सरकार

यहूदियों को अल्पसंख्यक दर्जा देने पर विचार कर रही सरकार

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार को बताया कि सरकार अल्पसंख्यक का दर्जा देने संबंधी यहूदियों की मांग पर विचार कर रही है। हेपतुल्ला ने बताया कि हाल ही में समुदाय के सदस्यों की ओर से मंत्रालय को इस आशय का एक प्रस्ताव मिला है। इसे कानून मंत्रालय समेत अन्य विभागों को विचार के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि देश में करीब पांच हजार यहूदी रह रहे हैं।
बता दें कि देश में इस समय छह समुदायों को अल्पसंख्यक का दर्जा हासिल हैं। इनमें मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी और जैन शामिल हैं। करीब 50 लाख की आबादी वाले जैन समुदाय को सबसे आखिर में जनवरी, 2014 में यह दर्जा दिया गया है।
RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments