मुंबई। खिलाड़ियों पर बन रही बायोपिक की कड़ी में अब रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु का नाम भी जुड़ गया है। एक्टर और प्रोड्यूसर सोनू सूद इस बैडमिंटन खिलाड़ी की बायोपिक का निर्माण करेंगे और अटकलों के अनुसार देश की शीर्ष एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म में सिंधु की भूमिका में नजर आ सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस रोल के लिए दीपिका से बात की गई है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है। सोनू सूद ने कहा, अभी यह तय नहीं हुआ है कि सिंधु की भूमिका कौनसी हीरोइन निभाएगी। लीड हीरोइन और निर्माता की घोषणा साथ में ही की जाएगी।
21 वर्षीय सिंधु ने रियो ओलिंपिक में बैडमिंटन में रजत पदक जीता था और वे ओलिंपिक खेलों में रजत पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी। सिंधु दो बार विश्व चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक जीत चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही एक अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर भी बायोपिक बनाए जाने की घोषणा हुई थी। अमोल गुप्ते लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना पर बायोपिक की घोषणा कर चुके हैं और इसमें लीड़ रोल श्रद्धा कपूर निभाएंगी।
यह एक्ट्रेस निभाएंगी पीवी सिंधु की बायोपिक में लीड रोल?
RELATED ARTICLES
Continue to the category

