Wednesday, October 22, 2025
HomeUncategorizedयूपी सरकार ने गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट के नाम बदले

यूपी सरकार ने गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट के नाम बदले

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की सरकार ने गोरखपुर एयरपोर्ट का नाम बदल दिया है। यह अब महायोगी गोरखनाथ एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। यूपी कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसी प्रकार आगरा के एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर अब दीनदयाल एयरपोर्ट कर दिया जाएगा। इससे पहले बैठक में योगी सरकार ने 41 आइएएस अफसरों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। इलाहाबाद, आगरा, झांसी, चित्रकूट, मेरठ, देवीपाटन, बरेली, लखनऊ व कानपुर में मंडलायुक्त और बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कानपुर देहात, जालौन, शाहजहांपुर और मीरजापुर में नए डीएम भेजे गए हैं। तीन विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों की भी तैनाती की गई है।
मुख्यमंत्री ने अपने गृह जिले गोरखपुर में डीएम बदलने के साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया है। योगी सरकार ने पिछले तबादले में प्रमुख सचिव अनीता सिंह और नवनीत सहगल समेत नौ अफसरों को प्रतीक्षारत किया था। इस बार भी दो अफसरों को प्रतीक्षारत किया है। प्रतीक्षारत चल रहे विमल कुमार दुबे, लीना जौहरी और राजीव रौतेला को इस बार तैनाती भी मिली है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments