Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedराजनीति में पदार्पण करने के संकेत दे रहे हैं रजनीकांत

राजनीति में पदार्पण करने के संकेत दे रहे हैं रजनीकांत

अपनी फिल्मों और जबरदस्त एक्शन के दम पर सिनेप्रेमियों के दिलों में राज करने वाले रजनीकांत अब राजनीति में पदार्पण करने के संकेत दे रहे हैं. ये अटकलें उनकी ओर से अपने फैन्स को दिए जा रहे बयानों से भी जाहिर हो रहा है. रजनीकांत के ताजा बयानों से लग रहा है कि वे जल्द ही इससे जुड़ा कोई ऐलान कर सकते हैं. रजनीकांत ने शुक्रवार को इशारा करते हुए कहा, “यह सिस्टम सड़ चुका है और इसमें बदलाव के लिए बड़े सुधार की जरूरत है.”

राजनीति में रजनीकांत के आने की अटकलों के बाद ही तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम काफी प्रफुल्लित नजर आए. अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि वो एक अच्छे इंसान हैं और यदि वो पॉलिटिक्स में आते हैं, तो उनका स्वागत है.

रजनीकांत की राजनीति में एंट्री की अटकलों के बीच यह भी चर्चा है कि वे बीजेपी में जा सकते हैं. जबकि कुछ लोगों का कहना है कि वे किसी पार्टी में डाने के बजाय अपनी खुद की पार्टी भी बना सकते हैं. लेकिन, यहां यह गौर करने वाली बात है कि तमिलनाडु में बीजेपी की स्थिति बेहतर नहीं है. तमिलनाडु की राजनीति में बीजेपी की पैठ ना के बराबर है. ऐसे में बीजेपी हो सकता है रजनीकांत के सहारे एक बेहतर ‘किक’ की उम्मीद तलाश रही हो.

खबरों के मुताबिक 66 साल के रजनीकांत को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति नई पार्टी बनाने के लिए प्रेरत कर रहे हैं. जानकारों का मानना है कि तमिलनाडु में मौजूदा राजनीतिक स्थिति से रजनीकांत काफी नाखुश हैं, और यही वजह है कि उनके राजनीति में आने को लेकर कयास तेज हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक संघ के विचारक एस गुरुमूर्ति बीजेपी और रजनीकांत को एक मंच पर लाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं. गुरुमूर्ति के मुताबिक तमिलनाडु में रजनीकांत को हर उम्र के लोग चाहते हैं और मौजूदा वक्त में जिस दौर से राज्य की राजनीति गुजर रही है, ऐसे में रजनीकांत को राजनीति में आने से वो बड़ी ताकत बनकर उभरेंगे.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments