Saturday, August 30, 2025
HomeUncategorizedरिजर्व बैंक ने बनाई साइबर खतरों की समीक्षा के लिए समिति

रिजर्व बैंक ने बनाई साइबर खतरों की समीक्षा के लिए समिति

मुंबई। रिजर्व बैंक ने मौजूदा और आगे की टेक्नोलॉजी में साइबर सुरक्षा के खतरों की समीक्षा के लिए विविभन्न विधाओं के जानकारों की एक स्थायी समिति का गठन किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह 11 सदस्यों वाली समिति विभिन्न सुरक्षा मानकों, प्रोटोकॉल और इंटरफेस पर सभी संबंधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श करेगी। समिति साइबर सुरक्षा को मजबूत बनाने और उसमें लचीलापन लाने के लिए उचित नीतिगत सुझाव भी देगी। रिजर्व बैंक की कार्यकारी निदेशक मीना हेमचंद्र की अगुवाई वाली समिति आगे चलकर और अधिक विशेषज्ञों की सेवाएं ले सकती है और खास तरह के मसलों पर गौर करने के लिए उपसमितियों की व्यवस्था के जरिए काम कर सकती है।उपायों की समीक्षा जरूरी साइबर सुरक्षा और सूचना प्रौद्योगिकी परीक्षण पर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर रिजर्व बैंक ने पिछले साल जून में बैंकों को दिशानिर्देश जारी करके साइबर सुरक्षा की तैयारियां करने के लिए कहा था। बहरहाल, आरबीआई ने कहा कि बैंकों ने अपनी सुरक्षा-व्यवस्था मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, लेकिन साइबर हमलों में विविधता को देखते हुए मौजूदा साइबर सुरक्षा पृष्ठभूमि की समीक्षा करने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments