Thursday, November 21, 2024
Homeटेक्नॉलॉजीलेनोवो का 'मिक्स 510' टू-इन-वन लैपटॉप भारत में लॉन्च, 7.5 घंटे की...

लेनोवो का ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लैपटॉप भारत में लॉन्च, 7.5 घंटे की बैटरी लाइफ़

बेंगलुरु: लेनोवो इंडिया ने मंगलवार (18 अप्रैल) को भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लांच किया. ‘मिक्स 510’ टू-इन-वन लैपटॉप एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन डॉट इन पर दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इनमें आई3 वेरिएंट की कीमत 53,390 रुपये और आई5 वेरिएंट की कीमत 79,890 रुपये होगी (करों के बिना).
लेनोवो इंडिया के निदेशक (मार्केटिंग) भास्कर चौधरी ने एक बयान में कहा, “डिटेचेबल लैपटॉप अपनी श्रेणी में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उद्योग के शीर्ष विश्लेषकों का भी यही मानना है कि मंदी के शिकार पीसी बाजार को डिटेचेबल लैपटॉप ही आगे ले जा सकते हैं.”

यह डिवाइस विंडोज 10 के फुल वर्जन पर चलता है और इसमें डिटेचेबल कीबोर्ड, डॉल्बी स्टीरियो स्पीकर्स है. साथ ही इसके साथ एक्टिव पेन भी दिया गया है.

‘मिक्स 510’ लैपटॉप का वजन बिना कीपैड के महज 880 ग्राम है. यह 7.5 घंटों की बैटरी लाइफ देता है तथा वैकल्पिक रूप से एलटीई कनेक्टिविटी से लैस है.

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments