युवा उपभोक्ताओं की बदलती कंप्यूटिंग जरुरतों और मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए चीनी प्रौद्योगिकी प्रमुख लेनोवो ने मंगलवार को भारतीय बाजार में योगा बुक लांच उतारा, जो एक अल्ट्राथिन 2 इन 1 लैपटॉप है। कंपनी ने इसके दुनिया का ‘सबसे पतला टू-इन-वन’ डिवाइस होने का दावा किया था।
इस लैपटॉप की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसमें दिया गया अनोखा हालो कीबोर्ड और रियल पेन इनपुट। यह हाइब्रिड कार्बन ब्लैक कलर में मिलेगा। यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर 49,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
योगाबुक का वजन महज 69० ग्राम है जो दुनिया का सबसे हल्का 2 इन 1 है। इसकी बैटरी 13 घंटों तक चलती है तथा इसमें 36० डिग्री वाचबैंड हिंग लगा है जो प्रयोक्ताओं को कहीं भी कभी भी ड्रॉ करने की सुविधा देता है। यह किसी स्मार्टफोन की गतिशीलता और लैपटॉप की प्रतिभा का मिश्रण है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.6 मि.मी. है।