Saturday, August 30, 2025
Homeमनोरंजनविनोद खन्ना हमेशा याद रहेंगे: नरेंद्र मोदी

विनोद खन्ना हमेशा याद रहेंगे: नरेंद्र मोदी

मशहूर बॉलीवुड स्टार और सांसद विनोद खन्ना के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
उन्होंने लिखा, “एक मशहूर कलाकार, प्रतिबद्ध नेता और बेहतरीन इंसान के तौर पर मैं विनोद खन्ना को हमेशा याद रखूंगा. उनके निधन से गहरा दुख पहुंचा है. मेरी श्रद्धांजलि.”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “विनोद खन्ना जी हमेशा फ़िल्म इंडस्ट्री और राजनीति को दिए योगदान की वजह से जाने जाएंगे. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों को भगवान दुख सहने की क्षमता दे.”
अभिनेत्री सायरा बानो ने सुप्रिया सोगले से बातचीत करते हुए कहा, “मेरे लिए बहुत हिला देने वाली ख़बर है. मैंने विनोद जी के साथ कई फ़िल्मों में काम किया. मैं उनके परिवार, उनकी पत्नी और बच्चों से बहुत क़रीब रही हूं. बेहद हैंडसम हीरो और मुकम्मल हीरो थे वो. मैंने एक बेहतरीन दोस्त खो दिया है.”

उनकी मृत्यु की खबर आते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख जताना शुरू कर दिया. चंद मिनटों में विनोद खन्ना सोशल मीडिया के टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गए.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया,”महान कलाकार और बीजेपी सांसद विनोद खन्ना की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. वह बॉलिवुड की सबसे शानदार हस्तियों में से एक थे.”
हेमामालिनी ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘हमने आखिरी फिल्म साथ में की थी, उस वक्त वह ठीक दिख रहे थे.’ 

धर्मेंद्र ने एक समाचार चैनल से बातचीत में कहा, ‘एक सीन में मुझे उन पर हमला करना था और उनके शरीर पर चोट का निशान बन गया था लेकिन उन्होंने किसी भी तरह की नाराज़गी जाहिर नहीं की.”
अनुपम खेर ने ट्वीट किया,”विनोद खन्ना जी में चुंबकीय आकर्षण था. फिर चाहे वो ऑन स्क्रीन हों या ऑफ स्क्रीन. वह दयालु, प्यारे और मददगार थे. मुझे उनकी चीते जैसी चाल बहुत पसंद थी.”
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया,”विनोद खन्ना जी के निधन पर दिल से शोक प्रकट करता हूं. वह सबसे ज्यादा करिश्माई नेताओं में से एक थे. ओम शांति.”
राजीव प्रताप रूडी ने लिखा,’विनोद खन्ना की मौत के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदानाएं उनके परिवार के साथ हैं.” क्रिकेटर मोहम्मद कैफ़ ने लिखा,”विनोद खन्ना जैसे हंसमुख व्यक्ति का जाना अविश्वसनीय क्षति है.”
एक दूसरे ट्विटर यूजर ने उनकी ब्लैक ऐंड वाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा,”एक काल का अंत हो गया है.”
अर्ची ने ट्वीट किया, ”जिंदगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी…स्टाइल आइकन, डैशिंग विनोद खन्ना को उनके फैंस हमेशा याद करेंगे. ओम शांति.”

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments