नई दिल्ली। घरेलू एयर लाइंस में यात्रा करने से प्रतिबंधित किए गए शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने इस राष्ट्रीय एयरलाइन में तीन बार सीट बुक कराने की कोशिश की। हर बार उन्होंने नए नाम से सीट बुक कराने का प्रयास किया।
पिछले गुरुवार को एयर इंडिया कर्मचारी पर हमला करने के लिए रविंद्र गायकवाड़ के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज भी कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में सांसद के एक कर्मचारी ने एयर इंडिया कॉल सेंटर में फोन करके मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट (एआइ 806) में बुधवार का टिकट बुक करने को कहा। उस कर्मचारी ने यात्री का नाम रविंद्र गायकवाड़ बताया, जिसके बाद टिकट तत्काल रद हो गया। इसके बाद हैदराबाद से दिल्ली की फ्लाइट (AI 551) में प्रोफेसर वी. रविंद्र गायकवाड़ के नाम से टिकट बुक कराया गया। यह टिकट भी रद हो गया। सांसद के कर्मचारी ने अगले दिन फिर कोशिश की और एक ट्रैवल एजेंट को नागपुर से दिल्ली वाया मुंबई की फ्लाइट में प्रोफेसर रविंद्र गायकवाड़ के नाम से टिकट बुक कराने को कहा। एजेंट ने तुरंत स्थानीय स्टेशन मैनेजर से संपर्क किया और यह सूचना तुरंत एयर इंडिया मुख्यालय को दे दी गई।
शिवसेना सांसद ने तीन बार की विमान में टिकट बुक कराने की कोशिश
RELATED ARTICLES
Continue to the category

