Friday, October 24, 2025
HomeUncategorizedशेयर बाजारों ने लगाई आज ऐतिहासिक दौड़, निफ्टी 9422 पर बंद हुआ

शेयर बाजारों ने लगाई आज ऐतिहासिक दौड़, निफ्टी 9422 पर बंद हुआ

नई दिल्ली। सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद शेयर बाजार सपाट बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 30,250 के स्तर पर और निफ्टी 15 अंक की बढ़त के साथ 9422 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसद की बढ़त और स्मॉलकैप 0.52 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और फाइनेंशियल सर्विस को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा खरीदारी ऑटो सेक्टर में देखने को मिली है। एफएमसीजी (0.30 फीसद), आईटी (0.36 फीसद), मेटल (0.56 फीसद), फार्मा (0.72 फीसद) और रियल्टी (0.26 फीसद) की बढ़त देखने को मिली है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 29 हरे ऩिसान में और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी आईशर मोटर्स, जील, हीरोमोटोकॉर्प, हिंडाल्को और बजाज ऑटो के शेयर्स में देखने को मिली है। वहीं, गिरावट एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, भारती एयरटेल, आईओसी और गेल के शेयर्स में देखने को मिली है।
यूरोपीय शेयर बाजार खुलने से पहले भारतीय शेयर बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। करीब 12.45 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 92 अंक की बढ़त के साथ 30,339 के स्तर पर और निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 9445 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 0.44 फीसद और स्मॉलकैप 0.26 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी जील, हिंडाल्को, आईशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट भारतीएयरटेल, गेल, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलिवर और डॉ रेड्डी के शेयर्स में देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक (0.38 फीसद), ऑटो (0.23 फीसद),फाइनेंशियल सर्विस (0.36 फीसद), एफएमसीजी (0.29 फीसद), आईटी (0.18 फीसद), फार्मा (0.74 फीसद) और रियल्टी में 0.28 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 39 हरे निशान में, 11 शेयर गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी भारतीएयरटेल, जील, हिंदुस्तान यूनिलिवर, ऑरोफार्मा औऱ एचडीएफसी के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट विप्रो, टाटापावर, अल्ट्रासीमेंट, एशियनपेंट औऱ एचसीएलटेक के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments