किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने शुक्रवार को बेंगलुरू में आईपीएल 2017 के मैच में इतिहास रच दिया। संदीप एक ही मैच में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डी’विलियर्स को आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।
संदीप ने आरसीबी की पारी के पहले ही ओवर में क्रिस गेल (0) को पाइंट पर मार्टिन गप्टिल के हाथों झिलवाया। उन्होंने इसके बाद अपने अगले तथा पारी के तीसरे ओवर में विराट कोहली (6) को बोल्ड कर दिया। विराट आगे निकलकर उनकी गेंद पर शॉट लगाने के प्रयास में चूके और बोल्ड हुए।
संदीप ने आरसीबी को उस वक्त मुश्किल में डाल दिया जब उन्होंने एबी डी’विलियर्स (10) को विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया। इसी के साथ शर्मा एक ही मैच में विराट, गेल और डी’विलियर्स को आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए।