Wednesday, February 5, 2025
HomeUncategorizedसलमान बायोग्राफी: अगर कर रहें आप इसका इंतजार, तो आपके लिए है...

सलमान बायोग्राफी: अगर कर रहें आप इसका इंतजार, तो आपके लिए है ये खबर

अपने अलग अंदाज और रंगीन मिजाज के लिए पहचाने जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि वह अपनी आत्मकथा नहीं लिख पाएंगे।

उन्होंने मशहूर अदाकारा आशा पारेख की आत्मकथा ‘द हिट गर्ल’ के लॉन्च पर ये बात कही। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं यहां होने का हकदार हूं, पर यहां आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आशा आंटी हमारे परिवार की खास रही हैं। आत्मकथा लिखना, जीवन को दर्शाना बहुत कठिन है, मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा।’

उन्होंने हंसते हुए थोड़ा मजाकिया लहजे में कहा, ‘मुझे लगता है कि धर्म जी (धमेंद्र) इसे समझ सकते हैं।’

SHOCKING! बिग बी-जया ही नहीं, अभिषेक भी थे K3G में, लेकिन करण ने…

उन्होंने कहा कि आजकल की अभिनेत्रियां पेशेवर प्रतियोगिता के कारण एक-दूसरे से मिलने-जुलने से कतराती हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था। सलमान ने कहा, ‘उन दिनों आशा आंटी, सायरा (बानो) आंटी, हेलेन आंटी एक-दूसरे की बेहद खास थीं। वे असली दोस्त थीं। मुझे लगता है कि आजकल की लड़कियों को उनसे सीखना चाहिए। वे अच्छी जिंदगी जीती थीं। मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी इससे अछूती है।’

कार्यक्रम में सलीम खान, धमेंद्र, जितेंद्र, वाहिदा रहमान, जैकी श्रॉफ, हेलेन, अर्पिता खान और इमरान खान जैसे कई मशहूर सितारे शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments