स्टार प्लस पर चल रहा मशहूर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ अब विदा लेने वाला है। चैनल ने नए शो की तैयारी भी कर ली है।
शो ‘साथ निभाना साथिया’ ने लंबे समय तक टेलीविजन की नंबर वन की कुर्सी पर राज़ किया है लेकिन अब उनके फैन्स के लिए एक बुरी ख़बर है। ख़बरें आ रही हैं कि पिछले सात सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा ये शो अब आॅफ एयर होने जा रहा है।
हालांकि पिछले कुछ समय से इस शो ने भले ही टीआरपी चार्ट में अच्छे नंबर न हासिल किये हों लेकिन ऐसा कम बार ही हुआ कि शो टीआरपी के टॉप 10 शोज से बाहर रहा हो। बताया जा रहा है कि चैनल जल्द ही इस स्लॉट पर किसी नये शो को लाने तैयारियों में जुटा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक साथ निभाना साथिया का आखिरी एपिसोड 25 जुलाई को प्रसारित किया जायेगा। शो के आॅफ एयर होने की वजह यह भी है कि पिछले लंबे समय से शो में कोई दिलचस्प मोड़ नहीं आया है. ट्विस्ट भी गायब हैं। ऐसे में बजाय इसके बारे में नये तरह से विचार करने के, चैनल ने एक नये शो की लांचिंग की तैयारी के बारे में सोचा है जिसे इसी जगह लाया जाएगा।
हालांकि इस बारे में जब शो से जुड़े स्टार्स से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फिलहाल यही कहा है कि उन्हें अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।