Thursday, October 23, 2025
HomeUncategorizedसाल 2015 और 2016 में पाकिस्तान ने हर दिन किया है सीजफायर...

साल 2015 और 2016 में पाकिस्तान ने हर दिन किया है सीजफायर का उल्लंघन

कश्मीर में आए दिन पाकिस्तानी सेना द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने का मामला सामने आ रहा है। लेकिन पाकिस्तान की ये हरकतें आज की नहीं है। सीजफायर का उल्लंघन पहले से होता रहा है।

एक आरटीआई के जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि 2015 से 2016 के बीच जम्मू कश्मीर की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान द्वारा हर दिन कम से कम एक बार सीजफायर के उल्लंघन का मामला सामने आया है। इन दो सालों में पाकिस्तानी सेना की इस करतूत से 23 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

गृह मंत्रालय द्वारा ये भी कहा गया कि कि 2012 और 2016 के बीच जम्मू कश्मीर में 1,142 आतंकवादी घटनाएं हुईं जिनमें 236 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए जबकि 90 नागरिकों की मौत हुई। मंत्रालय ने आगे कहा इसी अवधि में मुठभेड़ों में 507 आतंकवादी भी मारे गए थे।

जवाब के अनुसार 2016 में पाकिस्तान ने 449 बार सीजफायर का उल्लंघन किया जबकि इस मुकाबले साल 2015 में पाकिस्तान द्वारा 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। इस दो साल की अवधि में 23 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे।

रिटायर्ड मेजर जनरल जी डी बख्शी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ एक गुप्त युद्ध चला रहा है। उन्होंने कहा कि हालांकि पाकिस्तान शांति के बारे में बात करता है, लेकिन वह इसमें विश्वास नहीं करता, जम्मू और कश्मीर इसका एक उदाहरण है।

गृह मंत्रालय के जवाब में कहा गया कि 2015 में 208 आतंकवादी घटनाएं हुईं जिसमें 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, 17 नागरिकों की मौत हुई और 108 आतंकवादी मारे गए। जबकि 2014 में 47 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, 28 नागरिकों की मौत हुई और 110 आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए।

बख्शी ने कहा कि जब भी सेना किसी क्षेत्र में आतंकवादियों से घिरी होती है, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर संदेश भेजे जाते हैं और आसपास के स्थानों के निवासियों को वहां इकट्ठा करके ऑपरेशन को धीमा कर दिया जाता है।

========================

2016

449 सीजफायर का उल्लंघन किया

2015

405 बार सीजफायर का उल्लंघन

23 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए

2015- 2016

=================

1,142 आतंकवादी घटनाएं हुईं जम्मू कश्मीर में

2012 -2016 के बीच जम्मू कश्मीर

236 सुरक्षाकर्मी शहीद

90 नागरिकों की मौत

507 आतंकवादी मारे गए

===============

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments