नई दिल्ली: सुकमा हमले के बाद केंद्र सरकार एक्शन में नजर आ रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नए डीजी के तौर पर राजीव राय भटनागर की नियुक्ति की गई है. भटनागर 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसके अलावा भारतीय टिब्बत सीमा पुलिस के नए डीजी के तौर पर आर के पचनंदा की नियुक्ति की गई है. पचनंदा 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
गौरतलब है सीआरपीएफ के डीजी का पद करीब एक महीने से खाली पड़ा था. इस बीच दो महीनों में सीआईएसएफ पर दो बड़े हमले हुए जिसमें 38 जवान शहीद हुए.
बताया जा रहा है सरकार नक्सलवादियों से निपटने के लिए फुल प्रूफ प्लान पर काम कर रही है जिसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आगे की रणनीति तैयार कर रही है.