मुंबई। कपिल शर्मा के साथ सुनील ग्रोवर की लड़ाई का का क़िस्सा अभी ठंडा हुआ नहीं कि अब सुनील ग्रोवर सनी लियोनी से भी भीड़ गए। सनी के साथ भी ‘Fight’ कर बैठे सुनील और वो भी बहुत छोटी सी बात पर।
दरअसल, सनी और सुनील एक साथ एक न्यूज़ एप के लिए आईपीएल कॉमंटेरी कर रहे थे। कलकत्ता नाइट राइडर्ज़ और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुए मैच पर दोनों कलाकार जमकर कॉमंटेरी दे रहे थे। सेल्फ़ीज, हंसी-मज़ाक़ के बाद ये दोनों ऐसे लड़ेंगे ये हमने सोचा भी नहीं था। इतना सबकुछ करने के बाद ये दोनों सिर्फ़ पॉम-पॉम को लेकर दोनों आपस में लड़ पड़े। इसका वीडिओ ख़ुद सनी लियोनी ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया।