Friday, October 24, 2025
HomeUncategorizedस्टोक्स के शतक से पुणे ने गुजरात को हराया

स्टोक्स के शतक से पुणे ने गुजरात को हराया

पुणे। बेन स्टोक्स ने धमाकेदार नाबाद शतक (103) लगाते हुए सोमवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट को आईपीएल 2017 में गुजरात लॉयंस पर धमाकेदार जीत दिलाई। गुजरात के 161 रनों के जवाब में पुणे ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

गुजरात के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन ने 24 गेंदों पर 31 रन बनाए। उन्हें इमरान ताहिर ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया और ईशान का कैच वाशिंगटन सुंदर ने लपका। सुरेश रैना 8 रन बनाकर रन आउट हो गए। ताहिर ने फिंच को अपनी ही गेंद पर 13 रन पर कैच आउट कर दिया। इसके बाद पुणे के गेंदबाजों ने गुजरात की रनगति पर अंकुश लगाया।

ड्वेन स्मिथ को भी ताहिर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। ब्रैंडन मैकुलम ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्हें शर्दुल ठाकुर ने रहाणे के हाथों कैच करवाया। रवींद्र जडेजा को क्रिस्टियन ने 19 रन पर कैच आउट करवा दिया। जेम्स फॉकनर 6 रन बनाकर जयदेव उनदाकट का शिकार बने। दिनेश कार्तिक 29 रन बनाकर रन आउट हुए। इमरान ताहिर ने 27 रनों पर 3 और उनादकट ने 29 रनों पर 3 विकेट लिए।

जवाब में उतरी पुणे की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। प्रदीप सांगवान द्वारा किए गए पारी के पहले ही ओवर में पुणे ने अजिंक्य रहाणे (4) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (4) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। ये झटके यहीं नहीं थमे। दूसरे ओवर में बासिल थांपी ने मनोज तिवारी (0) को एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। पुणे ने 10 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। जबकि 42 रन पर राहुल त्रिपाठी (6) भी रन आउट हो गए। इसके बाद आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने स्टोक्स और पूर्व कप्तान धौनी ने मोर्चा संभाला और शानदार साझेदारी को अंजाम दिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी हुई जिसने मैच का रुख एक बार फिर पलट दिया। इसी बीच स्टोक्स ने 38 गेंदों पर इस सीजन का अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इसके बाद धौनी 26 रन बनाकर थांपी की गेंद पर मैकुलम को कैच थमा बैठे लेकिन फिर भी स्टोक्स का धमाल जारी रहा। पैर में खिंचाव के बावजूद स्टोक्स ने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और नाबाद 103 रनों की पारी खेल डाली। अंतिम दो गेंदों पर पुणे को 2 रनों की जरूरत थी लेकिन पांचवीं गेंद पर क्रिस्टियन ने छक्का जड़कर पुणे को जीत दिला दी।

राइजिंग पुणे सुपरजायंट ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।गुजरात लॉयंस को चोट के चलते टीम में दो बदलाव करने पड़े। ऑलराउंडर एंड्रयू टाय की जगह ड्‍वेन स्मिथ को शामिल किया गया जबकि इरफान पठान की जगह प्रदीप सांगवान को मौका दिया गया। पुणे टम में भी दो बदलाव हुए। लोकी फर्ग्यूसन की जगह बेन स्टोक्स की वापसी हुई जबकि दीपक चाहर की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments