अपूर्व लाखिया एक बार अपनी हसीना के साथ तैयार है। शूट आउट एंड लोखंडवाला के बाद हसीना पारकर की ज़िन्दगी पर आधारित यह फिल्म आपको एक बार सोचने के लिए ज़रूर मजबूर कर देंगी। हर बार अपनी फिल्मों के ज़रिये गैंगस्टर्स की कहानी बयान करने वाले अपूर्व इस बार मोस्ट वांटेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर की कहानी लेकर आपके सामने आ रहे है। फिल्म उसी की बहन की कहानी हैं जो मुंबई में बैठकर उसके काले धंधो पर नज़र रखती थी। इस फिल्म में श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहीम के रोल में है। साथ ही फिल्म में अंकुर भाटिया हसीना बनी श्रद्धा के पति के किरदार में हैं जो गैंग वार में मारा जाता है।
श्रद्धा इस बार फिल्म के लिए कड़ी मशक्कत भी कर रही है। इस रोल के लिए उन्होंने अपने आप को शारीरिक बदलावों से भी गुजारना पड़ा है। फिल्म के लिए उन्होंने काफी रिसर्च भी की है। जिससे वो फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान भर दे। ’88 केस दर्ज, पर कोर्ट में हाजिरी सिर्फ एक बार’ इस फिल्म में श्रद्धा बनी हसीना पारकर का किरदार उनकी निजी ज़िन्दगी को भी उजागर करेगा। इस फिल्म में पहली बार दोनों भाई बहन साथ नज़र आने वाले है। [इसे भी पढ़ें: श्रद्धा ‘हसीना’ कपूर का परिवार बहुत जल्द आपसे मिलने आ रहा है-क्या आप है तैयार ?]
फिल्म का टीज़र हसीना की ज़िन्दगी पर ही काफी फोकस रखा गया है। शादी के बाद उसकी ज़िन्दगी और फिर अपने भाई दाऊद इब्राहीम के कारण उसकी ज़िन्दगी में आये उथल पुथल की यह कहानी है। टीज़र में अब तक श्रद्धा पर ही फोकर रखा गया हैं और एक फ्रेम में दाऊद बने सिद्धांत को आप देख पायेंगे। श्रधा बुरखे में अपनी ज़िन्दगी को छुपाते नज़र आती है। इतना ही नहीं टीज़र में 1993 के बॉम्ब ब्लास्ट के अपराधी दाऊद इब्राहिम की बहन से पूछताछ करती पुलिस के सवालो का जवाब भी उसे ही देना पड़ता है। फिल्म 18 अगस्त को नजदीकी सिनेमा घर में रिलीज़ होगी।