Wednesday, January 28, 2026
HomeUncategorizedहाफिज सईद नहीं किया जाएगा रिहा, हाउस अरेस्ट की मियाद 90 दिन...

हाफिज सईद नहीं किया जाएगा रिहा, हाउस अरेस्ट की मियाद 90 दिन बढ़ी

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात—उद—दावा प्रमुख हाफिज सईद को अब और 90 दिन नजरबंद रखा जाएगा। उनको तीन माह हिरासत में रखने की अवधि आज रात समाप्त हो रही है।

पंजाब सरकार के गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रांत की सरकार ने आज देश के आतंकवाद निरोधी कानून के तहत सईद और उसके चार सहयोगियों की नजरबंदी की अवधि का बढ़ाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि इस आशय की अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया, सरकार ने सैद्वान्तिक तोर पर हाफिज सईद, प्रोफेसर मलिक जफर इकबाल, अब्दुर रहमान अबीद, काजी कासिफ हुसैन और अब्दुल्ला उबैद को नजरबंद किए जाने की अवधि में 90 दिनों के इजाफे का फैसला किया है। सरकार ने 30 जनवरी को सईद और चार अन्य नेताओं को नजरदबंद कर दिया था।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments