Tuesday, March 18, 2025
HomeUncategorized13 हजार करोड़ के घोटाले के बाद 247 करोड़ के मुनाफे में...

13 हजार करोड़ के घोटाले के बाद 247 करोड़ के मुनाफे में पंजाब नेशनल बैंक

नई दिल्ली। 13 हजार करोड़ की धोखाधड़ी का शिकार हुई पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने वित्तीय वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में बेहतर नतीजे पेश किए हैं। पीएनबी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल 246.51 करोड़ का मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर यह 7.12% ज्यादा है। 2017 की दिसंबर तिमाही में बैंक को 230.11 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। 2018 की दिसंबर तिमाही में एनपीए की प्रोविजनिंग घटने की वजह से पीएनबी मुनाफे में आया। इससे पहले लगातार 3 तिमाही नुकसान में रहा था। पीएनबी के एमडी और सीईओ सुनील मेहता का कहना है कि बैंक के वित्तीय नतीजे पटरी पर लौटे हैं। हमने अपनी बात पूरी की है। बैंक नीरव मोदी के घोटाले से उबर चुका है।दिसंबर तिमाही में पीएनबी ने कुल 2,753.84 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग की। जबकि सितंबर तिमाही में बैंक ने 9757.90 करोउ़ रुपये की प्रोविजनिंग की थी। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की कुल प्रोविजनिंग 4466.68 करोड़ रुपये रही थी। एनपीए के लिए प्रोविजनिंग 2,996.42 रही थी।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments