Friday, November 14, 2025
HomeUncategorized58 लाख ईपीएफ पेंशनधारकों को मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

58 लाख ईपीएफ पेंशनधारकों को मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं

केंद्र सरकार ईपीएफ पेंशनधारकों को मेडिकल बेनिफिट यानी चिकित्सीय सुविधा देने जा रही है। इससे करीब 58 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों को मेडिकल बेनीफिट दिए जाने वाले प्रस्ताव के बारे में शुक्रवार को संसद को जानकारी देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि कर्मचारियों को बहुत ही कम राशि की पेंशन मिलती है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं उनकी पहुंच से बाहर हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के लागू होने के बाद अब 58 लाख ईपीएफ पेंशनधारकों को चिकित्सीय लाभ मिलेगा। यह चिकित्सीय लाभ कर्मचारियों को ईएसआईसी(कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के तहत मिलेगा। इससे करीब 58 लाख रिटायर्ड कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।

दरअसल, रिवोलुशनरी सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य एनके रामचंद्रन ने लोकसभा में सवाल पूछकर ईपीएफ पेंशनधारकों को को सामाजिक सुरक्षा के लिए उठाए गए कदम के बारे में सरकार से जानकारी मांगी। जिसके जवाब में श्रममंत्री दत्तात्रेय ने यह जानकारी दी।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments