सचिन तेंदुलकर आज पूरे 43 साल के हो गए, उनके जन्मदिन पर ऐसे कई किस्से हैं जिन्हें जानकर हैरान हो जाएंगे। उन्हीं में से एक हैं सचिन और उनकी बेटर हाफ यानी पत्नी अंजलि से जुड़ी एक रोमांचित कर देने वाली लव स्टोरी। जी हां, सचिन की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी कम नहीं है।
पहली नजर में प्यार सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि सचिन के रियल लाइफ में हुआ था। टीम इंडिया में घुंघरैले बाल वाला एक छोटे कद का लड़का जो उस वक्त हर दिलों के धड़कनों पर राज करता था। ऐसे में अपने से 6 साल छोटे शख्स से प्यार करके शादी तक अंजाम लाने तक कई छोटी बड़ी घटनाएं हुई। आइए आज हम आपको बता रहे हैं सचिन और अंजलि की लव स्टोरी के बारे में…
सन् 1990 में सचिन अपने करियर का पहला इंग्लैड दौरा करके भारत लौटे थे, एयरपोर्ट पर इस घुंघरैले बाल वाले खिलाड़ी की खूब शोर हो रहा था। यही पर अंजलि ने भी सचिन को पहली बार मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा था। अंजलि इस वक्त डॉक्टर बन चुकी थी और अस्पताल में प्रैक्टिस करती थीं।
एयरपोर्ट पर अंजलि अपनी मां को रिसीव करने आईं थी, लेकिन जब पहली बार अंजलि ने सचिन को देखा तो वो एक-दूसरे को देखते ही रह गए। क्योंकि सचिन ने इंग्लैंड में सेंचुरी लगाकर दुनियाभर में काफी लोगों को आकर्षित कर चुके थे तो उनके लिए लड़कियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था।
कहानी यहां और मजेदार हो जाती है जब अंजलि को पता चला कि यह देश का वहीं युवा क्रिकेटर है जिसने हाल ही में इंग्लैंड में सेंचुरी लगाई तो एयरपोर्ट पर ही सचिन के पीछे दौड़ पड़ी। अंजलि को भागते हुए देख सचिन भी शरमा गए और अपनी नजर नीचे कर कार में बैठ गए।
फिलहाल फिर सचिन ने उनसे मुलाकात की, लेकिन हंसी तो तब आई जब सचिन से मिलने के चक्कर में अंजलि अपने मां को ही रिसीव करना भूल गई थी।
6 साल कम उम्र के सचिन को दिल दे बैठीं थीं अंजलि, पढ़ें पूरी लव-स्टोरी
RELATED ARTICLES
Continue to the category