Wednesday, October 23, 2024
HomeUncategorizedखाली कराए गए फ्रांस के 6 एयरपोर्ट; प्रशासन अलर्ट

खाली कराए गए फ्रांस के 6 एयरपोर्ट; प्रशासन अलर्ट

फ्रांस के हवाई अड्डों पर हमले की धमकियों से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में फ्रांस के छह अलग-अलग हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। एक पुलिस सूत्र ने एएफपी को बताया कि धमकियों भरे ईमेल के बाद फ्रांस के छह हवाई अड्डों को खाली करा लिया गया। एयरपोर्ट को मिली यह धमकी हाल के दिनों में फ्रांस को मिलने वाली धमकियों की कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। जिन हवाई अड्डों को खाली कराया गया है उनमें पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस शामिल हैं। हवाई अड्डों पर खतरे को भांपते अधिकारियों यह कदम उठाया।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को फ्रांस के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक वर्सेल्स पैलेस को चार दिनों में दूसरी बार सुरक्षा कारणों से कुछ घंटों के लिए बंद कर दिया गया था। पेरिस के लौवर संग्रहालय और वर्साय पैलेस में बम रखे होने की धमकी के बाद शनिवार को भी विजिटर्स और कर्मचारियों से वहां से हटा दिया गया। पेरिस पुलिस ने कहा कि बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने संग्रहालय की तलाशी ली। पुलिस के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि वर्साय के पूर्व शाही महल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है।बीते शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को इस्लामिक स्टेट ग्रुप से जुड़े एक व्यक्ति द्वारा उत्तरी शहर अर्रास में एक शिक्षक की चाकू मारकर हत्या दी गई। इस घटना के बाद फ्रांस में अन्य बम की धमकियां सामने आई हैं। इस घटना के बाद एहतियात के तौर पर फ्रांस में खास सतर्कता बरती जा रही है।

शुक्रवार को एक स्कूल में हुए हमले के बाद फ्रांस की सरकार ने अलर्ट स्तर को बढ़ा दिया है और सुरक्षा बढ़ाने के लिए सात हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। फ्रांस के अधिकारियों ने बताया कि एक पूर्व छात्र ने पकड़े जाने से पहले स्कूल में चाकू से किए गए हमले में एक शिक्षक की हत्या कर दी थी और तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया था।सरकार इजरायल और हमास के बीच युद्ध के फ्रांस में पड़ने वाले असर को लेकर भी चिंतित है। लौवर संग्रहालय में हर साल 30-40 हजार विजिटर्स आते हैं । प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा समेत कई उत्कृष्ट कृतियां इस संग्रहालय में हैं।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments