बॉलीवुड में अगली रिलीज होने वाली बड़ी फिल्म में एक नाम ‘एमएस : द अनटोल्ड स्टोरी’ का भी शामिल है। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर केंद्रीत इस फिल्म में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने लीड रोल निभाया है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है।
फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर जुड़े विजय सिंह (सीईओ, फॉक्स स्टार स्टूडियो) ने बताया ‘इस फिल्म को भारत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बड़े स्तर पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। तमिल और तेलुगू वर्जन में भी इस फिल्म को बड़े स्तर पर रिलीज किया जाएगा। चूंकि समय की कमी होने के कारण पंजाबी और मराठी वर्जन में फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है।’
सिंह ने बताया ‘फिल्म को 60 देशों में रिलीज किया जाएगा।’ फिल्म के को-प्रोड्यूसर अरुण पांडे ने कहा ‘यह पहला मौका होगा जब फिल्म को इतने बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। समय की कमी के कारण हम फिल्म को सारी भाषाओं में डब नहीं कर पाए हैं।’