Sunday, December 22, 2024
HomeUncategorizedनिर्भया केसः दरिंदों पर कोर्ट ने नहीं दिखाई दया, सभी लटकेंगे फांसी...

निर्भया केसः दरिंदों पर कोर्ट ने नहीं दिखाई दया, सभी लटकेंगे फांसी पर

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने ‘निर्भया’ सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामलेमें चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका आज खारिज करते हुए तीनों दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा है। यानि उनकी फांसी की सजा को उम्र कैद में नहीं बदला जाएगा। मामले में मृत्युदंड की सजापा चुके चारदोषियों में सेतीन ने सुप्रीमकोर्ट में सजाके खिलाफ पुनर्विचारयाचिका दायर कीथी। प्रधान न्यायाधीशन्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति आर भानुमतिऔर न्यायमूर्ति अशोकभूषण की खंडपीठने आरोपी विनयशर्मा, पवन गुप्ताऔर मुकेश सिंहकी याचिकाओं परये फैसला सुनाया।दोषी अक्षय ठाकुरने पुनर्विचार याचिकादायर नहीं कीथी। सुप्रीम कोर्टने चार मईको इस मामलेमें दोषियों कीपुनर्विचार याचिका पर फैसलासुरक्षित रखा था।सुप्रीम कोर्ट ने अपने2017 के फैसले में दिल्लीहाईकोर्ट और निचलीअदालत द्वारा 23 वर्षीयपैरामेडिक छात्रा से 16 दिसंबर2012 को गैंगरेप और मर्डरके मामले मेंउन्हें सुनाई गई मौतकी सजा कोबरकरार रखा था।आरोपियों में सेएक राम सिंहने तिहाड़ जेलमें कथित तौरपर आत्महत्या करली थी। वहींआरोपियों में एककिशोर भी शामिलथा। उसे किशोरन्याय बोर्ड नेदोषी ठहराया था।उसे तीन सालसुधार गृह मेंरखे जाने केबाद रिहा करदिया गया।
मामले की सुनवाईके दौरान दोषियोंकी तरफ सेपैरवी कर रहेअधिवक्ता ने कहाकि यह केसफांसी की सजाका नहीं है।दोषियों को फांसीकी सजा सेराहत दे देनीचाहिए। सभी दोषीगरीब परिवार सेवास्ता रखते हैं।तीनों आदतन अपराधीनहीं हैं। दोषियोंको सुधरने केलिए एक मौकादेना चाहिए। कोर्टने दोषियों केपक्षकार की एकभी दलील परसहमति नहीं जताई।सभी दलीलों कोखारिज करते हुएदोषियों की फांसीकी सजा बरकराररखी गई।
सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचारयाचिका खारिज होने केबाद निर्भया केसके सभी दोषियोंकी फांसी कीसजा बरकरार रहेगी।वहीं, चौथे दोषीअक्षय ने कोर्टमें पुनर्विचार याचिकादायर नहीं कीथी। ऐसे मेंउसकी भी फांसीकी सजा बरकराररहेगी।
निर्भया के तीनोंदोषियों पर सुप्रीमकोर्ट का सख्तफैसला आने केबाद निर्भया केपिता बदरीनाथ सिंहने खुशी जताईहै। उन्होंने कहाकि मुझे यकीनथा कि पुनर्विचारयाचिका अदालत से खारिजहो जाएगी। लेकिनअब दोषियों कोफांसी पर लटकानेमें देरी नहींकरनी चाहिए। बहुतवक्त बीत चुकाहै। महिलाओं केखिलाफ अपराध बढ़तेजा रहे हैं।दोषियों को जल्दसे जल्द फांसीपर लटका देनाचाहिए। तीनों को फांसीदे देना हीसही है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्भयाके दोषियों कीपुनर्विचार याचिका खारिज किएजाने के बादनिर्भया की मांने कहा किइस फैसले केबाद न्याय प्रणालीपर हमारा विश्वासऔर मजबूत हुआहै। हमें न्यायका पूरा भरोसाहै। यह भीभरोसा है किदोषियों को फांसीजरूर होगी।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments