नई दिल्ली। पार्टी में लंबे समय से साइड लाइन किए जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को एक और झटका लगा है। पार्टी ने उन्हें राजस्थान प्रभारी के पद से हटा दिया है। उनकी जगह दीपक बाजपेई को राजस्थान प्रभारी बनाया गया है। यह एलान पार्टी नेता आशुतोष ने पत्रकार वार्ता कर किया। पार्टी के इस कदम के बाद पूर्व आप नेता कपिल मिश्रा ने तंज कसा है।
बता दें कि राजस्थान में इसी साल के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। बताया जा रहा है कि वहां अपना जनाधार मजबूत करने के मकसद से अब राजस्थान का प्रभारी दीपक बाजपेई को बनाया गया है। कुमार विश्वास को मई, 2017 में राजस्थान का प्रभारी बनाया गया था।
बता दें कि राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर कुमार विश्वास ने केजरीवाल की बात मीडिया को बताई थी। कुमार विश्वास के मुताबिक, एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था- ‘सर जी आपको मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे।’
वहीं, राजस्थान प्रभारी पद से हटाए जाने के बाद कुमार विश्वास ने ट्विट कर इशारों-इशारों में अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कविता माध्यम से अपनी बात कही-