पहली बार आलिया भट्ट एक शादीशुदा महिला के किरदार में दिखने वालीं है वो भी पाकिस्तानी।
‘डिअर ज़िन्दगी और बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ दोनों ऐसी फिल्मे है जिसमे अलिया भट्ट के काम बहुत तारीफ हुई थी। उसके बाद आलिया भट्ट एक लम्बी छुट्टी पर चलीं गई। अब लौटते ही उन्होंने मेघा गुलज़ार की फिल्म ‘राज़ी’ में काम करना शुरू कर दिया है। हालाकि अब तक इस फिल्म का नाम कुछ और ही था पर फिल्म में आलिया के अहम रोल देखते हुए फिल्म का नाम चेंज किया गया है। आलिया ‘राज़ी’ में एक कश्मीरी महिला का किरदार निभाने वाली हैं, जिसमें वह एक पाकिस्तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती हैं। फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार फिल्म ‘मसान’ और ‘रमन राघव’ से महशूर हुए अभिनेता विक्की कौशल निभाएंगे। ये एक रोमांचकारी जासूसी फिल्म होगी।
ऐसा पहली बार होगा जब आलिया भट्ट एक शादीशुदा महिला के किरदार में दिखेंगी। वो भी पाकिस्तानी दुल्हन के किरदार में। इस फिल्मकी शूटिंग तीन जगहों पर होनी है। पंजाब, काश्मीर और फिर मुंबई में। बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी जाएगी। मेघना गुलज़ार इस फिल्म का निर्देशन कर रहीं है जो कि अपने आप में एक बड़ा नाम है। मेघना ने ‘तलवार’ और ‘जस्ट मैरिड’ जैसी फिल्मो का निर्देशन किया है। ये फिल्म जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रॉडक्शन साथ मिलकर प्रड्यूस करेगी। यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास पर आधारित है। आलिया भट्ट इस फिल्म में बहुत ही सरल घरेलू महिला का किरदार निभाती नज़र आएंगी जो अब तक किए गए उनके बाकी के किरदारों से बिलकुल अलग है