Friday, November 14, 2025
HomeUncategorizedनामांकन के बाद कोविंद बोले, मेरा कोई राजनीतिक दल नहीं, संविधान सर्वोपरि

नामांकन के बाद कोविंद बोले, मेरा कोई राजनीतिक दल नहीं, संविधान सर्वोपरि

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के राष्ट्रपति के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद को राजनीति से ऊपर करार देते हुये इस चुनाव के मतदाता मंडल के सदस्यों से उन्हें समर्थन देने की अपील की है।

कोविंद ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 125 करोड़ की आबादी वाला भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और इस लोकतंत्र में राष्ट्रपति का पद सबसे गरिमा पद है और वह इस सर्वाच्च पद की गरिमा बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कोविंद ने कहा, “जब से मैं राज्यपाल बना हूं मेरा कोई राजनीतिक दल नहीं है। मेरी मान्यता रही है कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए।“ उन्होंने कहा, मैं (इस चुनाव के) मतदाता मंडल से सहयोग की अपील करता हूं।

उन्होंने कहा कि देश में राष्ट्रपति के पद को डा. राजेन्द्र प्रसाद, डा .राधाकृष्णन और डा एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महानुभाव सुशोभित कर चुके हैं। इस महान परंपरा से देश विदेश परिचित है। संविधान की सर्वोच्चता बनाये रखने का विश्वास दिलाते हुये उन्होंने कहा’ हमारा संविधान सर्वोपरि है और उसकी सर्वोच्चता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति तीनो सेनाओं का सुप्रीम कमांडर भी होता है और सीमाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कुछ ही वर्षों बाद आजादी के 75 वर्ष साल मनाने वाले हैं और ऐसे समय में भारत को निरंतर विकास की ओर ले जाने और लोगों के सपने पूरे करने को प्रायसरत रहूंगा।

कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए के घटक दलों तथा अन्य दलों के नेताओं को उन्हें समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया।

क्या कहते हैं आंकड़े

एनडीए के घटक दलों के मतों का हिस्सा 48.6 प्रतिशत है और इसके अलावा जदयू, अन्नाद्रमुक, बीजद, टीआरएस जैसे क्षेत्रीय दलों ने भी कोविंद को समर्थन देने की घोषणा की है। कोविंद को 61 प्रतिशत से अधिक मत मिलना तय माना जा रहा है।

बहुमत के लिए वोटो की संख्या – 5,49,452

एनडीए, जेडीयू और अन्य दलों के समर्थन के बाद कोविंद को मिल सकते हैं – 6,82,722 वोट

कांग्रेस, तृणमूल और अन्य दलों के बाद मीरा कुमार को मिल सकते हैं – 3,78,458 वोट

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments