Monday, July 7, 2025
HomeUncategorizedमहाराष्ट्र में हिंसक हुुआ किसान आंदोलन, कई वाहन फूंके, गोलियां चलीं

महाराष्ट्र में हिंसक हुुआ किसान आंदोलन, कई वाहन फूंके, गोलियां चलीं

मुंबई. कल्याण के नेवाली एयरपोर्ट के लिए सरकार द्वारा ली गई जमीन (एक्वीजिशन) को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसान गुरुवार को हिंसक हो गए। उन्होंने सड़कों पर खड़ी कई गाड़ियों में आग लगा दी। रास्ता रोको आंदोलन के साथ किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगाते हुए अपना विरोध प्रकट किया। मौके पर पहुंचे पुलिसवालों को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा। किसानों ने एसपी पर भी हमले की कोशिश की। इसी बीच हिंदमाता मिरर के संवाददाता सीवी निर्मल समेत कई पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई और हाथापाई की गई। उनके कैमरे तोड़ दिए गए और मोबाइल वगैरह छीन लिए गए। कई पत्रकारों को गंभीर चोटें भी आई। फिलहाल, इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई
 कल्याण-हाजी मलंग रोड पर स्थित नेवाली गांव के किसान पिछले कई दिनों से अपनी जमीन को वापस देने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे थे। कुछ साल पहले सरकार ने यहां एयरपोर्ट बनाने के लिए किसानों ने जमीन ली थी। बाद में यहां सेना का कैम्प बनाने की तैयारियां शुरू हो गईं।  असल में सेकंड वर्ल्ड वॉर के समय यह जमीन ब्रिटिश आर्मी के कब्जे में थी। देश आजाद हुआ और इस पर किसानों ने अपना हक जमा लिया। सेना अब फिर इस जमीन पर अपना अधिकार चाहती है।
किसान इसी बात का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जमीन हवाई अड्डे के लिए ली गई थी, इसलिए यहां एयरपोर्ट ही बनना चाहिए। किसान कई दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट कर रहे थे, लेकिन गुरुवार को आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया। आंदोलनकारी किसानों ने गुरुवार को सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद से कल्याण से हाजी मलंग जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। चश्मदीदों ने मौके से गोलियां चलने की बात भी कही है। आंदोलनरत किसानों ने इस महीने की शुरूआत में हवाईअड्डे के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा करीब 1,600 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किए जाने को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में कई याचिकाएं दायर की थीं।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments