रॉक संगीतकार क्रिस कॉर्नेल अब इस दुनिया में रहें. बुधवार रात अचानक उनका निधन हो गया. वो महज 52 साल के थे. उनकी मौत के बाद उनके परिवार को गहरा धक्का लगा है. दरअसल बुधवार को लाइव परफॉर्म करने के बाद क्रिस की मौत हो गई. हालांकि उनकी मौत किन कारणों से हुई है इसका पता नहीं चल पाया हैं.
क्रिस को साउंडगार्डन के मुख्य गायक के तौर पर जाना जाता है. उन्होंने जेम्स बांड की फिल्म कैसिनो रॉयल के थीम गीत ‘यू नो माई नेम’ गाया था. इस गाने के लिए उन्हें कई बड़े पुरस्कार भी मिल चुके है. क्रिस को बचपन से ही संगीत का शौक था. वो बचपन में सबसे ज्यादा द बीटल्स को सुना करते थे.