Thursday, February 6, 2025
HomeUncategorizedED ने महाराष्ट्र में माल्या के 100 करोड़ रुपये का फार्म हाउस...

ED ने महाराष्ट्र में माल्या के 100 करोड़ रुपये का फार्म हाउस जब्त किया

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के अलीबाग में शराब कारोबारी विजय माल्या के ”नियंत्रण” वाले एक फार्म हाउस को उनके खिलाफ धनशोधन आरोपों की जांच के सिलसिले में जब्त कर लिया। एजेंसी ने पिछले सितंबर में बीच के पास 17 एकड़ में फैले इस फार्म हाउस को धनशोधन निवारण कानून के प्रावधानों के तहत अस्थाई रूप से जब्त किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अप्रैल में वहां रह रहे लोगों को जगह खाली करने का आदेश दिया था।

एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यह संपत्ति मांड्वा फार्म्‍स प्रा.लि, की है जिस पर माल्या का नियंत्रण है। एजेंसी के मुंबई कार्यालय की एक टीम ने गुरुवार को फार्म हाउस पर जब्ती संबंधी आदेश चिपकाया। महाराष्ट्र के रायगढ़ में अलीबाग की इस संपत्ति की पंजीकृत कीमत 25 करोड़ है जबकि बाजार मूल्य 100 करोड़ रूपये से ज्यादा है। इसमें कहा गया है कि मांड्वा फार्म्‍स प्रा। लि। ने अस्थाई जब्ती के ईडी के आदेश के खिलाफ अपीलीय प्राधिकरण में अपील की थी। प्राधिकरण ने दो दिन पहले ही आवेदन को खारिज कर दिया था।

RELATED ARTICLES
Continue to the category

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments