फिल्म ‘बाहुबली 2’ की धमाकेदार सफलता के बाद भारतीय फिल्ममेकर्स के हौंसले बुलंद होते दिखाई दे रहे हैं। ‘बाहुबली 2’ के बाद अब अल्लू अराविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मनतेना ‘रामायण’ पर आधारित एक ऐपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है ये फिल्म 500 करोड़ के बड़े बजट में बनने वाली है।
पिछले एक साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है जो ऐन पर आ गया है। जल्द ही प्रोडक्शन का काम शुरु कर दिया जाएगा। इस फिल्म में भगवान राम और सीता की जीवनयात्रा पर्दे पर दिखाई जाएगी कि कैसे भगवान राम ने सीता को रावण से मुक्त कराया।
इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की सफलता तय है क्योकिं इससे पहले अल्लू अराविंद ‘गजनी’ और तमिल की ‘मगधहीरा’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं। वहीं नमित मल्होत्रा इससे पहले हॉलीवुड की ‘ट्रांसफॉर्मर’ और ‘द मार्टिअन’ फिल्मों में काम कर चुके हैं।
मधु को ‘गजनी’, ‘उड़ता पंजाब’ ‘रामन राघव 2.0’ और भी कई फिल्मों में लिए जाना जाता है। अब ये कहना गलत नहीं होगा कि इंट्रनेश्नल बॉक्स ऑफिस पर भारतीस फिल्ममेकर्स कब्जा जमाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले ‘बाहुबली 2’ 1000 करोड़ के बजट में बनी थी।
‘बाहुबली 2’ के बाद एक और भव्य फिल्म की तैयारी, लगेंगे 500 करोड़
RELATED ARTICLES
Continue to the category

