रिलायंस जियो ने JioFi 4G राउटर के बदले 100 फीसदी कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है। इसके लिए आपको अपना पुराना या मौजूदा किसी भी कंपनी का डोंगल, डाटाकार्ड या वाईफाई राउटर भी एक्सचेंज के तहत देना होगा।
रिलायंस जियो ने दो प्रकार के प्लान लॉन्च किए हैं। पहले प्लान में 100 फीसदी एक्सचेंज ऑफर है, जिसमें आपको अपना मौजूदा डिवाइस किसी भी जियो डिजिटल स्टोर में देना होगा और इसके बदले में आपको 2010 रुपए का इंटरनेट डाटा दिया जाएगा।
JioFi राउटर के लिए ग्राहकों को 1999 रुपए चुकाने होंगे और इसी के साथ 408 रुपए से अकाउंट रिचार्ज करना होगा। इसके बदले उन्हें 84 दिनों के लिए 309 रुपए का बैलेंस मिलेगा। इसी के साथ 99 रुपए वाली जियो प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।
इसे समझा जा सकता है। ग्राहक को 1999 रुपए चुकाने होंगे, जिसके बदले में उन्हें 2010 रुपए का 4G डाटा दिया जाएगा, यानी राउटर आपको लगभग मुफ्त में मिल जाएगा। वहीं, 408 रुपए का रिचार्ज इसलिए आवश्यक है क्योंकि इसी से इंटरनेट डाटा एक्टिवेट होगा।
वहीं दूसरे प्लान में, ग्राहकों को 1999 रुपए में JioFi मिलेगा, जिसे 408 रुपए में रिचार्ज करना होगा। इसमें 309 रुपए रिचार्ज की कीमत है और 99 रुपए प्राइम मेंबरशिप की फीस है। इस प्लान में उन्हें 1005 रुपए का इंटरनेट डाटा मिलेगा। इसमें उन्हें अपने किसी भी मौजूदा डोंगल, डाटाकार्ड या फिर वाइफाई राउटर को एक्सचेंज में देने की जरूरत नहीं है।