कोलकाता.पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी इलाके में अमित शाह को अपने घर खाना खिलाने वाली महाली परिवार ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) ज्वाइन कर ली। दो दिन पहले मजदूरी करने वाला ये आदिवासी परिवार अचानक गायब हो गया था। बंगाल के बीजेपी प्रेसिडेंट दिलीप घोष ने इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया है कि महाली परिवार कई साल से बीजेपी के साथ जुड़ा है। ममता बनर्जी के गुंडों ने उन्हें किडनैप कर पति-पत्नी को जबरन टीएमसी ज्वाइन कराई। महिला ने कहा- किसी ने नहीं डराया…
बुधवार को टीएमसी ज्वाइन करने के बाद गीता महाली ने कहा, ”हमें किसी ने नहीं धमकाया। न ही किसी ने पैसे या कुछ और दिया है। हम ममता बनर्जी को पसंद करते हैं। इसीलिए टीएमसी में शामिल हुए हैं।” हालांकि, 25 अप्रैल को जब रिपोर्ट्स ने गीता से पूछा था कि जो खाना आपने बीजेपी नेताओं को खिलाया, क्या मौका आने पर सीएम ममता बनर्जी को भी देंगी। गीता ने कुछ मिनट तक सोचने के बाद कहा, ”हां क्यों नहीं? अगर वो यहां आएं।” बंगाल के टूरिज्म मिनिस्टर गौतम देब ने बीजेपी के दावों का झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि महाली कपल (गीता और राजू) सीएम ममता की जिंदगी और संघर्ष से काफी प्रभावित हैं। इसी लिए हमारी पार्टी से जुड़ गए।
शाह को लंच कराने वाला कपल TMC में शामिल, BJP का दावा- किडनैप किया
RELATED ARTICLES
Continue to the category

