‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ पिछले 2 सालों से इस सवाल के जवाब का इंतजार कर रहे फैंस को आज फाइनली जवाब मिल जाएगा। लाइव हिन्दुस्तान आपको लाइव रिव्यू दे रहा है।
प्रभास यानी बाहुबली की एंट्री पर थिएटर में जबरदस्त शोर देखने को मिला। फिल्म बाहुबली के साथ प्रभास की नई फिल्म ‘साहो’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।
फिल्म में कटप्पा का पहला डायलॉग-
आपका राजा ना बनने का कारण आपका अपाहिज होना नहीं बल्कि आपकी अपाहिज सोच है। फिल्म में कटप्पा और बाहुबली का काफी जबरदस्त लड़ाई का सीन है। बाहुबली इसी दौरान फिल्म की हीरोईन अनुष्का शेट्टी से मिलता है।
बाहुबली 2 में कटप्पा सिर्फ सीरियस किरदार में ही नहीं, कॉमिक रोल में भी दिखाई देंगे। कटप्पा का कॉमिक सीन काफी अच्छा है। उनके सीन ने अाप हंस हंसकर लोट पोट हो जाएंगे।
बाहुबली का जबरदस्त लड़ाई का सीन है। फिल्म में अनुष्का शेट्टी का नाम देवसेना है। वो कुंतल की राजकुमारी हैं।
राजमाता, बाहुबली की जगह भल्लालदेव को राजा बना देती है। फिल्म में इंटरवल तक ये पता नहीं चल पाया है कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
ये फिल्म वचन की कहानी है-
एक वचन राजमाता भल्लालदेव को देती है कि उसकी शादी कुंतल की राजकुमारी देवसेना से होगी।
दूसरा वचन बाहुबली देवसेना को देता है कि वो उसके सम्मान की रक्षा करेगा। इसी वजह से बाहुबली के हाथ से महाशवती का राज सिंहासन चला जाता है।
भल्लालदेव को मारने की योजना बना कर, बाहुबली को उसमें फसाया जाता है। कटप्पा पर राजद्रोह का आरोप लगता है फिर बाहुबली उसे बचाने जाता है। वहीं पर बाहुबली पर हमला होता है।
राजमाता बाहुबली को मारने का आदेश देती है, लेकिन वो ये आदेश क्यों देती हैं, उसके लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
जब कटप्पा ने बाहुबली को मारा
जब कटप्पा बाहुबली को मार देता है तो भल्लालदेव कहता है- ‘मैंने तुझपर बेकार ही शक किया, तू तो मेरा ही कुत्ता है कटप्पा।’


