औरंगाबाद.बाॅलीवुड के फेसम निर्देशक राम गोपाल वर्मा और फिल्म प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला के खिलाफ महाराष्ट्र की औरंगाबाद की कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी किया है। सन 2009 में आई वर्मा की फिल्म ‘अज्ञात’ की कहानी चुराने आरोप लगा था। औरंगाबाद के शख्स ने वर्मा और स्क्रूवाला के खिलाफ पिटिशन दायर की थी। यह है पूरा मामला……
-राम गोपाल वर्मा हिंदी फिल्म अज्ञात को 2009 में निर्देशित किया था। इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे राॅनी स्क्रू वाला।
-यह फिल्म रिलीज होने के बाद औरंगाबाद के मुस्ताक मोहसीन नामक शख्स ने यह कहानी उसके द्वारा लिखी जाने का दावा किया था।
-मुस्ताक ने कहा था कि, फिल्म बनाने से पहले मैंने अपनी लिखी हुई फिल्म की स्टोरी वर्मा को भेजी थी, लेकिन उसका कुछ जवाब नहीं मिला था।
-फिल्म रिलीज होने के बाद राम गोपाल वर्मा ने इस फिल्म की कहानी का श्रेय नीलेश गिरकर और पुनीत गांधी को दिया था।
-इसके बाद ही मुस्ताक ने इस मामले में औरंगाबाद की कोर्ट में पिटिशन दायर की थी। उन्हें लीगल नोटीस भी जारी किया था।
– दो साल तक उनके जवाब का इंतजार भी किया गया था, कोर्ट ने अब दोनों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है।
क्या है ‘अज्ञात’ की कहानी
-राम गोपाल वर्मा की फिल्म अज्ञात एक थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी एक फिल्म युनिट के चारों ओर घूमती है।
-फिल्म युनिट अपनी एक फिल्म की शुटिंग के लिए जंगल में जातें है।युनिट के लोग जंगल में घूमने की योजना बनाते है।
-वे घने जंगल में चले जाते है। तब एक एक करके हत्या का मामला शुरू होता है।
-इस फिल्म में निशा कोठारी, नितिन रेड्डी, रवि काले, इशरत अली, कली प्रसाद मुखर्जी, हार्वे रोजीमेयर, रसिका दुग्गल, जोय फर्नान्डेस, गौतम रोडे ने किरदार निभाए थे।
-इस फिल्म की शूटिंग श्रीलंका और इंडिया के जंगलों में हुई थी