मुंबई। अभिनेता-फिल्मकार फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना भबानी शादी के 17 साल बाद अलग-अलग हो गए। उनकी तलाक की अर्जी बांद्रा फेमिली कोर्ट ने मंजूर कर ली। उनकी दोनों बेटियां मां के पास रहेंगी और फरहान जब चाहेंगे, उनसे मिल सकेंगे।
2001 में “दिल चाहता है” से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाले फरहान ने हेयर स्टाइलिस्ट अधुना से साल 2000 में शादी की थी। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी।
दोनों अपने वकीलों के साथ सोमवार को बांद्रा के फेमिली कोर्ट में मैरिज काउंसलर वीएस अठावले के समक्ष पेश हुए। इसके बाद वे मुख्य जज एमएम ठाकरे के पास पहुंचे, जहां उनकी तलाक की अर्जी को स्वीकार लिया गया।
दोनों बेटियां शाक्या और अकीरा मां अधुना के साथ ही रहेंगी। फरहान जब चाहेंगे, अपनी बेटियों से मिल सकेंगे। अभिनेता की वकील फैजा श्राफ गर्ग ने कहा कि आपसी सहमति से लिए गए तलाक को बांद्रा फेमिली कोर्ट से स्वीकृति मिल गई है।
अधुना के वकील ने भी यही बात कही। फरहान और अधुना ने पिछले साल 19 अक्टूबर को तलाक के लिए अर्जी दी थी।
उस समय मीडिया में आई खबरों में दोनों के अलगाव की वजह फरहान और श्रद्धा कपूर के बीच नजदीकियां बताई गई थीं। दोनों की साथ में “रॉक ऑन 2” फिल्म आई थी। इसकी शूटिंग के दौरान उनमें नजदीकियां बढ़ने की चर्चा थी।